जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भभौरा ग्राम प्रधान समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पैमाइश करने गयी टीम पर हमला

लेखपाल मीरा यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि कानूनगो राकेश श्रीवास्तव के साथ लेखपाल हरमेश व राम आशीष परषोत्तमपुर मौजे में उप जिलाधिकारी के आदेश के तहत पैमाइश करने गई थीं।
 

उपजिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश

टीम पर ग्राम प्रधान व गांव वालों का हमला

सरकारी रिकॉर्ड भी फाड़ा

चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक के भभौरा गांव में जमीन की पैमाइश करने गए कानूनगो, लेखपाल व टीम के साथ ग्राम प्रधान व उनके तीन साथियों द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रघुनाथपुर की लेखपाल मीरा यादव की तहरीर पर भभौरा प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि लेखपाल मीरा यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि कानूनगो राकेश श्रीवास्तव के साथ लेखपाल हरमेश व राम आशीष परषोत्तमपुर मौजे में उप जिलाधिकारी के आदेश के तहत पैमाइश करने गई थीं। उसी दौरान प्रधान अवधेश यादव इंजीनियर एवं उनके साथ तीन लोगों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया तथा सरकारी अभिलेख को फाड़ दिया।

इसके बाद टीम के लोगों ने चकिया कोतवाली जाकर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है। 

मामले की जानकारी देते हुए चकिया के कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों की तहरीर पर भभौरा ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*