चकिया के दूबेपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पति का सेक्रेटरी को गाली देते हुए ऑडियो वायरल, चर्चाओं का बाजार गर्म
मीडिया तक बात पहुंचने के बाद बौखला गए प्रधान पति
अब ऑडियो को बता रहे हैं फर्जी
गरमागर्मी के बाद देने लगे गंदी-गंदी गालियां
चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दूबेपुर के प्रधान पति अरविंद पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय द्वारा उनके गांव के सेक्रेटरी प्रदीप भारती से मोबाइल फोन पर बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रधान पति अरविंद पांडेय सेक्रेटरी प्रदीप भारती तथा ब्लॉक के अधिकारियों को भद्दी-भद्दी, आपत्तिजनक गालियां दे रहे हैं। हालांकि ऑडियो मीडिया तक पहुंचने के बाद प्रधान पति अरविंद पांडेय अब सफाई देने लगे हैं और ऑडियो को फर्जी करार दे रहे हैं।
बता दें कि दूबेपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सरिता देवी हैं, जबकि गांव के विकास से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक सारा काम उनके पतिदेव अरविंद पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ही करते हैं। स्थिति यह है कि गांव के लोग अपने प्रधान का नाम तक नहीं जानते पूछने पर प्रधान पिंकू पांडेय ही बताते हैं। ऐसी स्थिति में जहां महिलाओं को बराबरी का हक दिए जाने का शासन का मंशा ग्राम पंचायत दूबेपुर में तार-तार होता नजर आ रहा है। वहीं महिला ग्राम प्रधान मात्र रबर का स्टैम्प बनकर रह गई हैं।
मामला यह रहा कि दुबेपुर गांव में प्रधान पति अरविंद पांडेय पिछले दिनों गांव का विकास कार्य कराए हुए हैं, जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे वह काफी नाराज थे नाराजगी इस कदर हो गई कि वह मोबाइल फोन मिलाकर सेक्रेटरी से भुगतान की बात पूछते वक्त भद्दी-भद्दी आपत्तिजनक गालियों की बौछार कर दी। यहां तक कि ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों तक को आपत्तिजनक गालियां दे डाली। जो किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बर्दाश्त करने लायक नहीं रहा। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह इस बात की चर्चा दिखाई देती रही।
वायरल ऑडियो में इतना बड़ा आपत्तिजनक गाली सुनने के बाद सेक्रेटरी प्रदीप भारती भी प्रधान पति के साथ काम करने से पूरी तरह इनकार कर दिया है। हालांकि प्रधान पति अरविंद पांडेय अब ऑडियो वायरल को फर्जी बताकर सफाई देने में लगे हुए हैं। जबकि उनका कहना है कि ग्राम प्रधान उनकी पत्नी सरिता देवी हैं, उनके द्वारा गांव में जो विकास कार्य कराए गए हैं उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और सेक्रेटरी द्वारा भुगतान में हीला हवाली की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*