मतदान कक्ष से लेकर बैरिकेडिंग पॉइंट तक CCTV रहेगा लैश, हर जगह होगी निगरानी : DM
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने जिला पंचायत चुनाव के दृतिगत कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग, मतदान व मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरा, कोविड हेल्फ डेस्क सहित विभिन्न स्थानों की चेकिंग प्वाइंट का जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा भ्रमण करते हुए जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि हाइवे पर ही सभी सहयोगियों को रोक दिया जायेंगे। केवल मतदाता ही प्रवेश करेगें। मतदान के लिए अपने साथ प्रमाण पत्र अवश्य लाना होगा। मतदान कक्ष में प्रमाण पत्र के अलावा कुछ अन्य अनुमन्य नही होगा। मतदान कक्ष से लेकर बैरिकेडिंग पॉइंट तक सीसीटीवी सक्रिय रहेगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना दिनांक -03 जुलाई, 2021 को ही अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी । राज्य निर्वाचन आयोग उ ० प्र ० लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार उक्त मतदान एवं मतगणना हेतु निम्न प्रकिया अपनायी जायेगी । मतदान एवं मतगणना परिसर में मतदाताओं ( सदस्य, जिला पंचायत ) के द्वारा मोबाईल लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
मतदान एवं मतगणना स्थल के प्रदेश द्वारा पर ही तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ताकि कोई मतदाता ( सदस्य, जिला पंचायत ) मोबाईल लेकर प्रवेश न कर सकें । कोई सरकारी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति , मा 0 मंत्री , मा ० सांसद , मा ० विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि या किसी भी दल के संगठन के पदाधिकारी जिन्हें सरकारी सुरक्षा प्राप्त है, वे मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे । निर्वाचन कार्य हेतु निर्दिष्ट भवन के प्रांगण में जुलूस के रूप कोई प्रवेश नहीं करेगा और न कोई व्यक्ति शस्त्र लेकर किसी भी दशा में प्रांगण में नही आयेगा ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*