चकिया बीडीओ ने बनाई ग्राम प्रधान की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी
चकिया विकासखंड में आवास योजना में धांधली
गणेशपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने की शिकायत
खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप ने किया 3 सदस्यीय कमेटी का गठन
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड में आवास योजना में धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ब्लॉक के गणेशपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास आवंटन और उसको बनवाने के नाम पर पैसे की वसूली का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को शिकायत दी है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है और समिति जांच की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बताया जा रहा है कि चकिया विकासखंड के गणेशपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पर आवाज के नाम पर लाभार्थियों से 20 हजार की वसूली करने की शिकायत की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण के साथ-साथ एक अन्य अधिकारी को शामिल करके बनाई गई है, जो गांव में जाकर अपनी जांच करेगी और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो ग्राम प्रधान के ऊपर एफआईआर भी कराई जा सकती है और उनके अधिकार भी छीने जा सकते हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में आवासों के निर्माण के हेराफेरी और भ्रष्टाचार के कई मामले आए हैं, लेकिन इन पर ठोस कार्यवाही ना होने से जिले के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं। एक बार फिर चकिया में इस तरह की शिकायत मिलने से आवासों में हो रहे घोटाले की बात उजागर हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*