जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लेहरा खांस गांव में विकास के पैसे की बंदरबांट, सरकारी धन का जमकर हुआ है दुरुपयोग

जिलाधिकारी ने 3 दिसंबर को दोनों अधिकारियों को जांच कार्य पूर्ण कर 15 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। परंतु जांच अधिकारियों द्वारा 15 फरवरी तक आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया।
 

शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे जांच

कमीशन लेने वाले सभी अफसर जांच में कर रहे हैं हीलाहवाली

इन कामों का पैसा हुआ है गोल

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत लेहरा खास गांव में ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी की मिली भगत से विकास के नाम पर 50 लाख 95 हजार 545 रूपया बीते वित्तीय वर्ष में खर्च किया जा चुका है। जबकि विकास के नाम पर ग्राम पंचायत फिसड्डी साबित हो रहा है।

  बताते चलें की लेहरा खास गांव में सीसी निर्माण, सीवर निर्माण, तालाब की खुदाई, सीढी टेंप निर्माण, बैरिकेडिंग निर्माण, अमृत सरोवर तालाब निर्माण, सीसी नाली व ढक्कन निर्माण, चक रोड निर्माण, तालाब की खुदाई, राजवाहा सफाई व खुदाई सहित कुल 16 बिंदुओं पर कराए गए कार्य में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार द्विवेदी का आरोप है कि घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य पूरा करना दिखाया गया है।

 ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा वित्त से अपने भाई के नाम फाइल तैयार कराकर अपने घर से मेन रोड तक सीसी निर्माण कार्य दिखलाया गया है। वहीं विभिन्न बिंदुओं पर कार्य दिखाकर ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी के मिली भगत से 50 लाख 95 हजार 545 रुपया भुगतान करा लिया हैं। विकास कार्यों में खर्च किए गए धन के बंदर बांट किए जाने के मामले में गांव के शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने 19 तथा 25 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिस पर उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं खंड लोक निर्माण विभाग अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया था।

जिलाधिकारी ने 3 दिसंबर को दोनों अधिकारियों को जांच कार्य पूर्ण कर 15 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। परंतु जांच अधिकारियों द्वारा 15 फरवरी तक आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर शिकायतकर्ता मंडलायुक्त वाराणसी को पत्र देकर जांच का मांग किया। मगर डेढ़ माह बीत गए आज तक जांच कार्य पूर्ण नहीं किया गया।

अब इसके बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जांच का मांग किया है। देखना है जिले के आला अधिकारी विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के प्रति कितना गंभीर रवैया अपनाते हैं।

corruption in lehra village

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*