जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सतपोखरी ग्राम के गोलमाल की जांच के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, SDM को सौंपा ज्ञापन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सतपोखरी ग्राम के वर्तमान और पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच कराने के लिए लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर गांव में जुलूस निकाला और आरोप लगाया कि विकास कार्य में धांधली की
 
सतपोखरी ग्राम के गोलमाल की जांच के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, SDM को सौंपा ज्ञापन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सतपोखरी ग्राम के वर्तमान और पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच कराने के लिए लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर गांव में जुलूस निकाला और आरोप लगाया कि विकास कार्य में धांधली की गई है।

गांव वालों का कहना था कि आज तक पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं कराया गया और गांव वालों की हर जरूरी मांग को नजरंदाज कर दिया गया। सतपोखरी गांव के लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। बरसात के दिनों में तो लोगों के घरों में गंदा पानी घुस जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में विकास के लिए धन तो आया लेकिन उसका बंदरबांट कर लिया गया। हैंडपंप लगवाने, नाली व सड़क निर्माण के लिए आवंटित धन का पता ही नहीं चला। ग्रामीण आज भी क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन करते हैं। सफाई के नाम पर कोरमपूर्ति की जाती है। गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहता है। कई बार प्रधान से शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।

मामले में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सीपू गिरी को पत्रक सौंपा और मांग किया कि वर्तमान व पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच की जाए। इस दौरान जरीना अंसारी, मोहम्मद आलम, खुर्शीद आलम, अब्दुल कलाम, रजव अली आदि लोग शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*