जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत भवनों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, 3 लाख 80 हजार में बनेगा पुस्तकालय

चंदौली जिले के हर गांव और नगर क्षेत्र के वार्डों में बनने वाली डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण पंचायत भवनों में किया जाएगा। 3,80,000 रुपये की लागत से एक पुस्तकालय खोला जाएगा।
 

पुस्तकालय के निर्माण के लिए मांगी गयी जानकारी

3 लाख 80 हजार रुपये की लागत का प्लान

वार्डों में भी खोला जाएगा पुस्तकालय 
 

चंदौली जिले के हर गांव और नगर क्षेत्र के वार्डों में बनने वाली डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण पंचायत भवनों में किया जाएगा। 3,80,000 रुपये की लागत से एक पुस्तकालय खोला जाएगा। इसके लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगा गया है।


आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय खोलने की योजना पर काम चल रहा है। पहले चरण में 500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों और वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर डिजिटल पुस्तकालय खोलने की तैयारी है। ताकि ग्रामीण युवक गांव में ही प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं को बेहतर तैयारी कर सकें। जिले में 734 ग्राम पंचायतंा और नगर क्षेत्रों में 68 वार्ड हैं। 


जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि पुस्तकालय खोलने के लिए अभी कोई बजट मिला नहीं है। सभी ग्राम पंचायतों से पंचायत भवनों में पुस्तकालय खोले जाने को लेकर खाली कमरों की रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट मिलने के बाद लोकसभा चुनाव के बाद ही काम शुरू कराया जाएगा।


डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण पंचायत भवनों में होने से ग्रामीण स्तर पर छात्र-छात्राओं को पढ़ने लिखने का एक अच्छा मौका मिलेगा, जहां पर ऑनलाइन पढ़ाई लिखायी की सुविधाएं होंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*