धानापुर ब्लाक के बहेरी ग्राम प्रधान पर कसेगा शिकंजा, जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी
धानापुर ब्लाक के बहेरी ग्राम प्रधान पर कसेगा शिकंजा
जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी
31 लाख की हेराफेरी की शिकायत पर जांच
नोटिस का जवाब न मिलने होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बहेरी ग्राम प्रधान पर शौचालय निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों में 31 लाख रुपये वित्तीय अनियमितता के आरोप में कार्रवाई शुरू हो गयी है। मामले में ग्राम प्रधान को नोटिस जारी होने के बाद से ही खलबली मची हुयी है।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति ने जांच की थी। समिति के द्वारा जांच के दौरान कई शिकायतों को सही पाया है और उसमें हेराफेरी व गड़बड़ी भी मिली है।
कहा जा रहा है कि ग्राम पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी के आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम संजीव सिंह ने प्रधान को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। उसी के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन का कहना है कि निर्धारित अवधि तक संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। प्रधान को नोटिस जारी होने से आसपास के भी ग्राम प्रधानों में भी खलबली मची है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*