जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर गांव में होंगे विकास के कार्य, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐलान

कल्याणपुर गांव में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव में लगभग 5 करोड़ की लागत से तमाम कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करके ग्राम पंचायत को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी तथा संभव मदद करने की बात कही। 
 

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सांसद

दोबारा गांव में आने का हुआ आश्वासन

करोड़ों की लागत से तमाम कार्यों का लोकार्पण

 

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के कल्याणपुर गांव में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव में लगभग 5 करोड़ की लागत से तमाम कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करके ग्राम पंचायत को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी तथा संभव मदद करने की बात कही। 

सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय रविवार की देर शाम कल्याणपुर ग्राम सभा में पहुंचे थे। सर्वप्रथम मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर पर रख कर उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन किया था। साथ ही साथ दुर्गा संस्कृत विद्यालय के छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने उनके मंत्रोच्चार और पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ उनसे देश भर में संस्कृत की अलख जगाने की बात कही। उन्होंने कहा की संस्कृत को आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह की पहल की जा रही है, वह सराहनीय है। छात्रों का प्रदर्शन भी उच्च कोटि का है। भविष्य में उनकी हर तरह की मदद उनके द्वारा की जाएगी। इसके अलावा सांसद निधि से दुर्गा संस्कृत पाठशाला परिसर में शौचालय बनवाने की भी घोषणा की और कहा कि इसके लिए वह अपने निधि से 2 लाख  स्वीकृत करवा रहे हैं, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

Dr. Mahendra Nath Pandey

 इसके बाद केंद्रीय मंत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होंने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक के किनारे कल्याणपुर के लोगों को आने-जाने के लिए बनी सड़क का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत भवन कभी शिलान्यास किया, ताकि गांव में पंचायत भवन में बैठकर विकास कार्यों की योजना बनाई जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के साथ-साथ इस गांव के लिए जो भी हमसे बन पड़ेगा उसका कार्य कराया जाएगा । इसके बाद मंत्री जी ने ओडीएफ के माध्यम से कल्याणपुर ग्राम सभा की 5000 आबादी पर 10 लाख के लागत से दिए गए ओडीएफ वाहन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फिर चलते-चलते उन्होंने  कल्याणपुर ग्राम सभा में बने हुए बद्री अमृत सरोवर जोकि 10 लाख की लागत से बना था उसका भी लोकार्पण किया और उनके द्वारा सांसद निधि से बेंच भी इस अमृत सरोवर पर बनाने का कार्य किया गया था ।

Dr. Mahendra Nath Pandey

 उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां एक हाई मास्क की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही साथ मंत्री जी ने कहा कि इस ग्राम की जो भी समस्या होगी उसे मेरे द्वारा जल्द से जल्द कराया जाएगा।

 इस दौरान सांसद महोदय ने गांव के लोगों के द्वारा सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सभी पात्रों को योजनाओं की जानकारी दी और आवास, विकलांग, उज्ज्वला योजना तथा किसान सम्मन निधि के पात्रों को प्रमाण पत्र व चाबी के साथ-साथ गैस चूल्हा का वितरण किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि कल्याणपुर ग्राम सभा में विकास के बहुत सारे कार्य किए गए हैं। वह भविष्य में भी यथासंभव गांव के विकास में मदद करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा और अभिमन्यु सिंह, भाजपा नेता सूर्य मुनि तिवारी, ओम प्रकाश सिंह,  सैयदराजा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू, प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र सिंह, डॉक्टर केएन पांडे और मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*