जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने वालों पर नजर रखने के लिए बनेंगी 6 टीमें, ऐसी है तैयारी

जिले में निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी अब सिर्फ चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लागू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही आयोग से हरी झंडी मिलेगी आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
 

उड़ाका दल का गठन करने की तैयारी

चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होने का इंतजार

राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों पर रखेगी पैनी नजर

चंदौली जिले में निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी रखने और आचार संहिता का पालन करने के लिए 6 उड़ाका दल का गठन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में जल्द ही डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर टीम का गठन किया जाएगा। वहीं आयोग के निर्देश पर जिले में व्यय एवं अनुश्रवण समिति का गठन कर दिया गया है।

कहा जा रहा है कि जिले में निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी अब सिर्फ चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लागू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही आयोग से हरी झंडी मिलेगी आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

 जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के साथ चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारी में जुटा है। चुनाव के दौरान निकायों में आचार संहिता का पालन कराने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। चारों निकायों में चुनाव के दौरान करीब छह से अधिक उड़ाका दल सक्रिय रहकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करेगी।

इसके अलावा राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को प्रलोभन देने, धनराशि व अन्य सामाग्री बांटने आदि पर नजर रखेगी। इसके अलावा लेखा टीम भी गठित की जाएगी। जो लेखा-जोखा से संबंधित कार्रवाई करेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*