मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार का कूड़ा भी हटवा दीजिए प्रधानजी, आखिर क्या देना चाह रहे हैं संदेश
मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर कूड़े का अंबार
सकलडीहा में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां
स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी हो रहे हैं परेशान
चंदौली जिले की सकलडीहा ग्राम सभा के अंबेडकर नगर में स्थित मिनी सचिवालय, जो एक तरफ पीवीसी से सजाकर सुंदर बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके मुख्य द्वार पर पूरे गाँव का कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है। यह विरोधाभास ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान की हकीकत को उजागर करता है।
ग्रामीणों के अनुसार, गाँव में सफाई कर्मी की नियुक्ति तो है, लेकिन उसके दर्शन दुर्लभ हैं। इसकी वजह से ग्रामवासी सचिवालय के मुख्य द्वार पर कूड़ा डालने को मजबूर हैं। पहले इसी स्थान पर डस्टबिन रखा गया था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। डस्टबिन न होने के कारण कूड़ा बाहर डाला जाता है, जिसे आवारा कुत्ते पूरे रास्ते पर फैला देते हैं, जिससे ग्रामवासियों के आवागमन में भारी दिक्कत होती है।

स्वच्छता पखवाड़े में भी नहीं हुई सफाई
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अभी पिछले माह ही स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, लेकिन इस दौरान भी कोई सफाई कर्मी गाँव की सफाई करने या घरों से कूड़ा उठाने के लिए नहीं आया। ग्राम पंचायत अधिकारी से शिकायत करने पर उन्होंने दलील दी कि अब कूड़ा सफाई कर्मी द्वारा घरों-घरों से उठाया जाएगा। हालाँकि, ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि "जब सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं, तो कूड़ा ले जाने का कार्य कौन करेगा?"
स्कूल परिसर में भी भरा रहता है पानी
सचिवालय के बगल में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक स्कूल है, जो सन् 1935 में बना था। इस आदि हिंदू प्राथमिक पाठशाला का भी हाल बदहाल है। स्कूल के प्रांगण में पूरे वर्ष भर पानी भरा रहता है, जिससे बच्चों को खेलने-कूदने में भारी दिक्कत आती है। इस गंभीर समस्या को भी कई उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया गया है, लेकिन इस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






