जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 वें वित्त व पंचम वित्त आयोग का ग्राम प्रधानों को मिला पैसा, अब गांवों में होंगे विकास के छूटे काम

जनपद के नौ विकास खंडों में 734 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 1460 गांव हैं। इनमें कई गांव ऐसे हैं, जहां सड़कें बदहाल है तो जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।
 

जिले के ग्राम पंचायत में विकास योजनाएं लेंगी मूर्त रूप

शासन ने 30 करोड रुपए का बजट किया जारी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत होगी सफाई

किए जाएंगे बेहतर प्रबंध

ग्रामीणों की समस्याएं होंगी दूर

मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

चंदौली जिले की ग्राम पंचायतों में विकास योजनाएं जल्द ही मूर्तरूप लेंगी। शासन ने गांवों की सूरत बदलने के लिए 30 करोड़ का बजट जारी किया है। यह धनराशि 15 वें वित्त व पंचम वित्त आयोग से मिली है। बजट मिलने से गांवों में रुके हुए विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

पंचायती राज विभाग ने गांवों में होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली है। विकास कार्य होने के बाद ग्रामीणों की समस्याएं दूर होंगी। मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा।

आपको बता दें कि जनपद के नौ विकास खंडों में 734 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 1460 गांव हैं। इनमें कई गांव ऐसे हैं, जहां सड़कें बदहाल है तो जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए बजट जारी होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। 15वें वित्त आयोग से ग्राम पंचायत बजट जारी हो गया है। अधिकांश राशि पंचायतों के बैंक खाते में भेजी गई है। इस राशि से नाली, खड़ंजा, सड़कें, लाइट, पंचायत भवन की मरम्मत, फिल्टर चैंबर, मिट्टी भरान आदि कार्य कराए जाएंगे।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों के विकास के लिए 15वें वित्त से और पंचम वित्त से धनराशि जारी हुई है। यह राशि पंचायतों के खातों में भेज दी गई है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत में होने वाले विकास कार्य के लिए राशि मिली है। शीघ्र ही गांवों के विकास के साथ- साथ स्वच्छता संबंधी योजना पर भी काम शुरू होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*