जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधान जी करवाते हैं गरीब छात्र-छात्राओं के स्कॉलरशिप की कोचिंग, इन गांवों के होनहार बच्चे होंगे लाभान्वित

कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा हो और आपका हौसला बुलंद हो तो हर बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है। एक गांव के ग्राम प्रधान ने गांव के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है
 

 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दिलाने का लिया है संकल्प

नेशनल मींस मेरिट कंपटीशन परीक्षा की करवा रहे तैयारी

कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई करने वालों को मिलते हैं 12000 रुपए 

 

कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा हो और आपका हौसला बुलंद हो तो हर बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है। एक गांव के ग्राम प्रधान ने गांव के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।                                                                                                                       
सदर ब्लॉक के सवैया पट्टीदारी के ग्राम प्रधान मुखराम कनौजिया ने अपने गांव के बच्चों को शिक्षा मंत्रालय मानव संसाधन  विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन 2008 से शुरू की गयी नेशनल मींस मेरिट कंपटीशन परीक्षा में सफल बनाने की पहल की जा रही है, ताकि इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करने में मदद की जा सके। इसके तहत सालाना 12000 रुपए राशि प्रदान कर गरीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानी कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन किया जाता है। 

National Means-cum-merit Scholarship Scheme

इसी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सवैया पट्टीदारी विकासखंड चंदौली के ग्राम प्रधान मुखराम कनौजिया ने  नेशनल मींस मेरिट कंपटीशन परीक्षा के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप तैयारी कराने के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री कोचिंग देने की योजना बनायी गयी है। इसके लिए उन्होंने पंचायत की पाठशाला की शुरुआत की है, ताकि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को इस छात्रवृत्ति  योजना का लाभ मिल सके।
 
पंचायत की पाठशाला के माध्यम से फ्री कोचिंग की शुरुआत प्रधान ने 2022 सितंबर माह से अपने पंचायत सचिवालय सवैया पट्टीदारी में की थी। लगातार तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन पंचायत की पाठशाला के माध्यम से हो रहा है, जिसमें 11 परिषदीय विद्यालय माचिया कला, सवैया पट्टीदारी, फुटिया, भतीजा सुंडेहरा, सैयदराजा, कल्याणपुर, मरूई, बगही, खरखोली, नेवादा एवं सुदांव सहित कुल 97 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया है।

ggg

बताते चलें की प्रधान ने बताया कि विगत वर्ष का रिजल्ट अच्छा रहा है और 2024 में होने वाली परीक्षा का रिजल्ट बेहतर होगा। आज की परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी है और परिणाम घोषित कर जल्द  ही कोचिंग प्रारंभ कर दी जाएगी।

इस कार्य में सहयोग करने वाले अध्यापक पन्नालाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, संजय कनौजिया,  सलीम,  रंजन रावत,  हेमंत कुमार चौहान,  मृत्युंजय कुमार,  रवि शंकर  आदि अध्यापक गण शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*