पंचायत चुनाव में वोटर बनने के लिए पोर्टल पर किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने का कार्य कर रहे हैं। इस बार आयोग ने मतदाताओं के लिए आनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की है। राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर किए जा रहे आनलाइन आवेदन के तहत अब तक नौ सौ लोगों ने अपना दावा प्रस्तुत किया है। आवेदन की जांच करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि नाम जोड़ा जाएगा या नहीं।
आयोग के निर्देश पर एक नवंबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। बीएलओ को इस कार्य में लगाया गया है। वैसे इस कार्य में पारदर्शिता बरती जा रही, यह कहना मुश्किल है। क्योंकि संबंधित गांव की आंगनबाड़ी को ही पुनरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण इसको लेकर असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। इस बार आयोग ने मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने को आनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की है।
राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचन विभाग की मानें तो अब तक नौ सौ लोगों ने आवेदन किया है। जांच के बाद आवेदन का निस्तारण किया जाएगा। वैसे देखा जाए तो पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। नतीजा आनलाइन आवेदन कैसे होगा इस बात की जानकारी देने वाला कोई नहीं है। सहज जन सेवा केंद्र के संचालक हों या साइबर कैफै के कर्मी। आनलाइन आवेदन को लेकर स्पष्ट उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को आवेदन की जानकारी नहीं हो पा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*