जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर, ऐसी है जोर शोर से चर्चा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रशासनिक तैयारियों के बीच अब चुनाव के तारीखों पर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि चुनाव कब होंगे। इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बार पंचायत चुनाव फरवरी में करवाये
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रशासनिक तैयारियों के बीच अब चुनाव के तारीखों पर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि चुनाव कब होंगे। इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस बार पंचायत चुनाव फरवरी में करवाये जा सकते हैं। शासन स्तर पर फरवरी और मई की कुछ तारीखों पर भी मंथन किया जा रहा है। वहीं अधिकांश लोगों का मानना है कि मई माह में गर्मी ज्यादा पड़ेगी, इस वजह से चुनाव फरवरी में बोर्ड परीक्षा से पहले करवा लिए जाएं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर दिल्ली से मंगाया जाएगा। इसकी छपाई लगभग हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन आयोग को कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत डोर टू डोर सर्वे भी पूरा हो गया है। अब सर्वे की रिपोर्ट जमा होगी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण दिसम्बर के अंत तक हो जाने की उम्मीद है। सूत्रों की माने तो आयोग ने बैलेट पेपर मंगाने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है। शीघ्र ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर ली जाएगी। तिथि तय होने के बाद टीम दिल्ली जाकर बैलेट पेपर लाएगी।

वहीं एक अक्तूबर से शुरू मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घर घर जाकर सर्वे की रिपोर्ट बुधवार तक जमा हुई। इसके बाद कम्प्यूटर में इसकी फीडिंग होगी, इसके साथ ही इसमें संशोधन के लिए आपत्तियां, निस्तारण और इसकी मतदाता सूची की डाटा फीडिंग आदि कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद 29 दिसंबर तक मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*