चंदौली में प्रत्याशी लगा रहे जोर, गली-गली में दिखने लगी पोस्टर व होर्डिंग की भरमार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पद के दावेदार अब खुलकर मैदान में आने लगे हैं। हर जगहों पर जरूरत के हिसाब से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायतवार चुनावी बिसात बिछने लगी है। कहीं पर संभावित उम्मीदवार तो कहीं पक्के दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने अपने तरह से कोशिश में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार चंदौली जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 13 व 15 अप्रैल को नामांकन का कार्य किया जाना है, क्योंकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी के चलते नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत जनपद में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 13 व 15 अप्रैल को प्रत्याशियों का नामांकन होगा। 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 18 को नाम वापसी होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।
चुनाव की घड़ी नजदीक आने के बाद दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई हैं। संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जी-जान से जुट गए हैं। प्रत्याशियों को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए पैर पकड़ रहे। वहीं गांव के विकास के भी लंबे-चौड़े वादे करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहीं कहीं पर जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जा रही है।
हर एक गांवों में दावेदारों के बैनर, पोस्टर चस्पा हो गए हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित उम्मीदवार भी अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं। गांवों में प्रचार-प्रसार के साथ ही इंटरनेट मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। वाट्सएप, फेसबुक को भी प्रचार-प्रसार के लिए हथियार बनाया जा रहा है। आचार संहिता को लेकर अभी तक आयोग से कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं जारी हुई है। इसके चलते दावेदारों पर कोई पाबंदी नहीं।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आयोग का निर्देश प्राप्त होने के बाद ही दावेदारों व प्रत्याशियों की निगरानी शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रत्याशियों पर शिकंजा कसा जाएगा। फिर हर एक को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*