ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर जानें तारीखें, आपत्तियों का तरीका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर गांव में आरक्षण का बिगुल बजने के बाद सरकारी महकमे ने अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है। शासन के आदेश पर प्रशासन ने भी आरक्षण का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है, आरक्षण की प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी, जिला स्तर पर 13 व 14 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, पंचायत चुनावों की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है।
इसके बाद ऐसी संभावना है कि चुनाव अप्रैल-मई में कराए जा सकते हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले शासन ने पंचायतों के आरक्षण की व्यवस्था शुरू कर देने के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन की ओर से ग्राम पंचायतों, बीडीसी सदस्यों व जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी करते हुए आरक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण शुक्रवार को जारी कर दिया गया है, जबकि अब ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण होना है।
आरक्षण के लिए कवायद तेज कर दी गई है। आरक्षण की प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरा कर लेने के आदेश जारी किए गए हैं। इन्हीं आदेशों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आरक्षण के कार्यक्रम पर एक नजर
15 फरवरी तक-क्षेत्र पंचायतों व ग्राम पंचायतों का चार्ट उपलब्ध होगा
16 व 17 फरवरी-डीपीआरओ द्वारा अपर मुख्य अधिकारियों को प्रशिक्षण
18 व 19 फरवरी-बीडीओ का प्रशिक्षण
20 फरवरी से एक मार्च-ग्राम पंचायतों, बीडीसी व जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण तैयार करना
दो व तीन मार्च-डीएम द्वारा आरक्षण का आरक्षण के आवंटन की सूची का प्रकाशन
चार से आठ मार्च-आरक्षण के प्रस्तावों पर आपत्तियां दाखिल की जाएंगी।
10 से 12 मार्च-आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार करना।
13 व 14 मार्च-डीएम द्वारा आपत्तियों का निस्तारण
15 मार्च-डीएम द्वार अंतिम सूची निदेशालय को भेजी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*