जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायती राज का दो दिवसीय प्रशिक्षण, अंजनी सिंह ने उठाए कई विकास के मुद्दे

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा  प्रदेश स्तरीय जिला पंचायत की बैठक में जनपद के मुद्दे के साथ-साथ जिला पंचायत के सदस्यों के अधिकार के बारे में बैठक में मुद्दा छाया रहा।
 

लखनऊ में पंचायतीराज विभाग का आयोजन

दो दिवसीय प्रशिक्षण में जमकर बोले अंजनी सिंह

कार्यक्रम में मुद्दे को लेकर छाये रहे चंदौली के जिला पंचायत सदस्य 


चंदौली जिले के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा जनपद की समस्या को लेकर लखनऊ में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जनपद के मुद्दे को उठाने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों के अधिकारों तथा उनके मिलने वाली सुविधा के बारे में भी जमकर आवाज उठाई और उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद शर्मा से इस मुद्दे पर अवगत कराया गया। वहां पर 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच यह आयोजन किया गया था।

बता दें कि धानापुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा  प्रदेश स्तरीय जिला पंचायत की बैठक में जनपद के मुद्दे के साथ-साथ जिला पंचायत के सदस्यों के अधिकार के बारे में बैठक में मुद्दा छाया रहा। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी से मिलकर प्रदेश के हर गांवों में गरीबों पिछड़ों आमजन सभी की छोटी छोटी गलियों में समुचित विकास हो इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संदर्भित माँग पत्र सौंपा।

उत्तर प्रदेश के सभी गाँवों के गरीबों की छोटी बड़ी गलियों में समुचित विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले कुछ नियमों में संशोधन करने तथा उत्तर प्रदेश के जिला पंचायतों को गाँवों के अंदर विकास कार्य कराने में और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए साथ ही सभी जिला पंचायत सदस्यों को वेतन मान एवं पेंशन सहित प्रदेश के सभी टोल टैक्सों पर टोल फ्री सुविधा दिए जाने को लेकर लोहिया भवन पंचायती राज निदेशालय लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में मुद्दा उठाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*