पंचायत चुनाव की आहट व गंवई राजनीति नहीं बनने दे रही है सामुदायिक शौचालय
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक में गंवई राजनीति के पेच में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य रुक गया है। विकास क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में 5 लाख 33 हजार रुपये से एक-एक सामुदायिक शौचालय बनने हैं। लेकिन मात्र दो ग्राम पंचायतों अरारी, वनरसिया में ही कार्य पूर्ण हो सका है।
29 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय करनौल, ईसापुरकला, घोड़सारी, बेन, भुसीकृतपुरवा, तियरी, सिघरौल, पालपुर, कटवामाफी, अमांव, सेमरा, विशुनपुरवा, वयापुर, राममाडो, भटरौल, अतायस्तगंज, किडिहरा, बरहुआ, मुंसाखाड़, केराय गांव, मसोई, शाहपुर, बेलावर, सरैया, कौडिहार, खोजापुर, मगरौर में छत पड़ने के बाद काम रुका है। जेगुरी, कवलपुरवा , खिलची रजडीहा,रोहाखी,सैदुपुर, रसिया, ढुन्नू में जमीन विवाद के कारण कार्य ही शुरू नहीं हो सका। अमरसीपुर,डुमरी,बड़गांवा, एकौना व मनकपड़ा में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिये जमीन नहीं मिली है। दो गांव सिंहर व ठेकहा पंचायतों में जमीन व धन होने के बाद भी कार्य चालू नहीं हो सका।
ब्लाक के एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी का कहना है कि राजस्व विभाग से पैमाइश व सीमांकन कराया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में भूमि व धन है, और निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है,वहां संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*