जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में किया गया रोड शो

इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा की चंदौली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही है हर वर्ग के लोगों का असीम प्यार रत्ना सिंह को मिल रहा है ।

 

दिल्ली के खाद्य एवं वन मंत्री इमरान हुसैन ने मांगा वोट

नगर पंचायत चंदौली की प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में रोड शो

बिना किसी से  डरे करें मतदान

आम आदमी पार्टी की नगर पंचायत चंदौली की प्रत्याशी रत्ना सिंह के पक्ष में रोड शो करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने आज अपने कैबिनेट के मुस्लिम चेहरे खाद्य एवं वन मंत्री इमरान हुसैन को आम  प्रचार में उतार दिया। हजारों की भीड़ ने इमरान हुसैन का स्वागत किय। कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन जी ने नगर के कई इलाकों में रोड शो किया तथा लोगों से संवाद किया।मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है  जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है । आम आदमी पार्टी प्यार की राजनीति करती है। इसीलिए आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है, पंजाब में सरकार है। आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी  है। इमरान हुसैन ने कहा कि आप सभी लोग बिना डरे मतदान करें। प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही ।  रतना सिंह को सभी धर्मों के लोग असीम प्यार दे रहे हैं ।

 AAP Candidate Ratna Singh

 इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा की चंदौली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रत्ना सिंह भारी मतों से विजई होने जा रही है हर वर्ग के लोगों का असीम प्यार रत्ना सिंह को मिल रहा है ।

इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव कहा कि आम आदमी पार्टी सभी धर्म सभी जातियों की पार्टी है इसीलिए आम आदमी पार्टी पहाड़ों से लेकर मैदानों तक फैल रही है। आज  आप की दो राज्यों में सरकार बन चुकी है और आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है ।  जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अबकी बार चंदौली में झाड़ू चलेगी, गंदगी की सफाई होगी और भ्रष्टाचार की भी विधिवत सफाई होगी।

 AAP Candidate Ratna Singh

 चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह ने कहा अबकी बार आप लोग एक मात्र महिला को वोट करिए, इमानदार छवि पढ़ी-लिखी प्रत्याशी को वोट करिए, अपनी बहन अपनी बहू अपनी बेटी रत्ना सिंह को वोट करिए ताकि नगर पंचायत चंदौली को एक मॉडल नगर पंचायत बनाया जा सके ।

 AAP Candidate Ratna Singh

 इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय, पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष माननीय राजेश यादव, जिला अध्यक्ष माननीय संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय जिला सचिव  राजकुमार खरवार श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण तिवारी एडवोकेट, सौरभ सहित हजार हजारों की संख्या में नगर के लोग रोड शो में साथ साथ चल रहे थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*