जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा का नहीं है चंदौली नगर पंचायत में जनाधार या पर्दे के पीछे है ये सेटिंग

ऐसे में इन सभी मतदाताओं के साथ एक दुविधा है कि अबकी बार समाजवादी पार्टी का कोई उम्मीदवार नगर पंचायत के चुनाव में नहीं है तो ऐसे में अपने मतदान का का उपयोग किसके लिए करें। 
 

चंदौली नगर पंचायत का चुनाव

पर्दे के पीछे किसका समर्थन कर रहे पार्टी के लोग

झिटक कर दूसरे दलों में भाग रहे समर्थक

कुछ लोग करने लगे निर्दल का प्रचार

चंदौली जिला मुख्यालय पर नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कोई उम्मीदवार न उतारा जाना जिला मुख्यालय पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर समाजवादी पार्टी का कोई जनाधार जिला मुख्यालय के इस नगर क्षेत्र में है या नहीं। या फिर समाजवादी पार्टी के नेता अंदरखाने में किसी खास उम्मीदवार के लिए खिचड़ी पका रहे हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी के मतदाताओं में दुविधा है और मतदाता किसी और दल में भी जा सकते हैं या किसी निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

samajwadi party chandauli

 ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के मतदाता के रूप में यादव और अन्य पिछड़े वर्ग के कुछ मतदाताओं के साथ-साथ मुस्लिम वोटर एकजुट होकर मतदान किया करते हैं। ऐसे में इन सभी मतदाताओं के साथ एक दुविधा है कि अबकी बार समाजवादी पार्टी का कोई उम्मीदवार नगर पंचायत के चुनाव में नहीं है तो ऐसे में अपने मतदान का का उपयोग किसके लिए करें। 

इसे भी पढ़ें...मतदाताओं की खामोशी और सबको हां कहने की आदत से परेशान हैं प्रत्याशी

वहीं एक खेमा इस बात का प्रचार कर रहा है कि चंदौली नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अंदर खाने में एक सेटिंग की है और नगर पंचायत की कुर्सी एक बार फिर अपने परिवार के पाले में खींचने के लिए चुनाव लड़ रहे एक खास उम्मीदवार के समर्थन में पर्दे के पीछे से गुणा गणित कर रहे हैं ताकि भाजपा के विजय रथ को रोका जा सके और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से को हराकर भाजपा के हाथ से चंदौली नगर पंचायत के चेयरमैन की कुर्सी एक बार फिर से निर्दलीय कंडीडेट को जितवायी जा सके। 

इसे भी पढ़ें...रामकिशुन व मनोज सिंह डब्लू सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में इसलिए लगा रहे हैं जोर

 जिला मुख्यालय के हालात को देखते हुए समाजवादी पार्टी के टिकट पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी ने विपक्ष के मजबूत दिख रहे एक उम्मीदवार के साथ ही सेटिंग कर डाली और माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग पर्दे के पीछे उसी कंडीडेट का प्रचार कर रहे हैं।

 

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर 
इस बारे में सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का कहना है कि भाजपा को जो उम्मीदवार हराने का कार्य करेगा उसके साथ पार्टी का जनाधार जाएगा। इसका असर मतदान के दिन 4 मई को दिखेगा।  उन्होंने यह भी कहा कि अभी सपा साइलेंट मूड में है। पार्टी के वोटर्स का मत किधर जाएगा इसके लिए 2 दिनों सब कुथ क्लीयर हो जाएगा। लेकिन यह सत्य है कि भाजपा के खिलाफ हमारी पार्टी के सभी मतदाता मतदान करेंगे, जिसका परिणाम मतगणना के दिन नजर आएगा।

samajwadi party chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*