जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जौनपुर पहुंचे चंदौली आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता

माननीय संजय सिंह ने कहा पहले एक नारा हुआ करता था हम दो हमारे दो।  अब मोदी जी का एक नारा है हम एक हमारा एक। एअर लाइंस  एक आदमी को अडानी को  दे दिया।
 

 काशी प्रांत कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम

चंदौली के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

माननीय संजय सिंह जी रहे मुख्य अतिथि

 आज जौनपुर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के उ० प्र० प्रभारी माननीय राज्यसभा सॉंसद श्री संजय सिंह ने काम करने की राजनीति करने का मंत्र कार्यकर्ताओं दो दिया । उन्होंने कहा कि सामाजिक शै़क्षिक चिकित्सीय व अन्य बुनियादी क्षेत्रों में काम करने की राजनिति करना होगातभी हम उत्तरप्रदेशको धर्म व जाति के चंगुल से बाहर निकाल पायेंगे ,उन्होंने पार्टी में जाति, धर्म व सम्प्रदाय की राजनीति को निषेध करने पर विशेष बल दिया और भाजपा को भारतीय झूट्ठा पार्टी बताया।

माननीय संजय सिंह ने कहा पहले एक नारा हुआ करता था हम दो हमारे दो।  अब मोदी जी का एक नारा है हम एक हमारा एक। एअर लाइंस  एक आदमी को अडानी को  दे दिया। कोल माइंस एक ही आदमी अडानो को बेच दिया हैं , रेल एक ही व्यक्ति को बेच रहे हैं, एलआईसी, बैंक एक ही आदमी गौतम अडानी को बेच दिये।  सब कुछ अपने एकमात्र मित्र अडानी को देने को पर आमादा हैं।  पूरा देश अपने मित्र अडानी को बेचने पर आमादा हैं।

aap leaders

मंच से जिला अध्यक्ष चंदौली माननीय संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि एक मंदिर है , जहां शिक्षा के मंदिर बनाए जाते हैं, स्वास्थ्य के मंदिर बनाए जाते हैं  हम सभी को इस मंदिर की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। इसे जिसे जिसे सुनकर माननीय सांसद संजय सिंह जी सहित मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सामने उपस्थित कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । चंदौली के कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ 100 से ज्यादा संख्या में जौनपुर कार्यक्रम में पहुंचे ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे , जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ,जिला सचिव सैयद  अब्दुल्ला , जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार,  जिला उपाध्यक्ष युधिष्ठिर पांडेय , चकिया विधानसभा अध्यक्ष मुन्नू गुरू उर्फ राजेश द्विवेदी ,खलीक , पूर्व विधानसभा चकिया अध्यक्ष रविकांत खरवार ,  चकिया नगर प्रभारी कृष्णा नन्द श्रीवास्तव , यशवंत कुमार , सुनील कुमार जायसवाल , सैयदराजा महिला विंग नगर अध्यक्ष शकुंतला नाथ, महिला विंग  जिलाध्यक्ष रत्ना सिंह, रीना सिंह , तारा सिंह , जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण तिवारी,  जिला  सह मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप सिंह , सैयदराजा नगर अध्यक्ष जावेद अहमद ,  सभासद प्रत्याशी सीमा देवी के पति ओम प्रकाश प्रजापति , विनोद कुमार यादव , यसवंत कुमार , हरिदास राम , चौरहट ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद दानिश , चौरहट ग्राम महासचिव आशिष कुमार , राजकुमारी , रुक्मणी , जीता , कैलाश यादव , उमाशंकर , इन्द्रावती , प्रभु दास , राकेश कुमार , मुन्ना चौहान , राजू साव , निसार अहमद , आदि सैकड़ों  साथी  उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*