AAP नेता का दावा, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं प्रधानमंत्री
सांसद संजय सिंह की रिहाई तक चलेगा विरोध
प्रदर्शन करके संतोष कुमार पाठक ने लगाए आरोप
पार्क में रखा एक दिवसीय उपवास रख गरीबों में बांटा कंबल
आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में सांसद संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी एवं केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क उपवास रखा तथा गरीबों को कंबल वितरित किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ विगत दस वर्षों में बहुत तेजी से बढा है। आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 10 सालों में दो-दो राज्यों में सरकार बनाई है, गुजरात जैसे भाजपा के गढ़ में भी 14 प्रतिशत वोट और पांच विधानसभा सीटें तथा गोवा में भी दो विधानसभा सीटें प्राप्त कर चुकी है। क्योंकि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करती है गरीबों के बच्चों के लिए बेहतरीन स्कूल बनवाती है, उन्हें मुफ्त में शिक्षा देती है , बेहतरीन अस्पताल बनवाती है, फ्री में इलाज कराती है , फ्री बिजली और पानी देती है , जिससे पूरे भारत की जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बहुत तेजी से बड़ा है। जिससे नरेंद्र मोदी जी को डर लगने लगा है यही वजह है कि मोदी जी आम आदमी पार्टी के नेताओं की फर्जी गिरफ्तारियां करवा रहे हैं ।
आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी तरीके से जेल में डाल रहे हैं । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि कथित शराब घोटाले में आज तक चवन्नी तक बरामद नहीं हुआ सिर्फ कहीं बातों के आधार पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को और देश के विपक्ष की मजबूत आवाज हमारे सांसद संजय सिंह जी को फर्जी तरीके से गिरफ्तार करके जेल में डाला गया है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जब तक सांसद संजय सिंह जी को नरेंद्र मोदी जी की ई डी रिहा नहीं करती है, हम लोग इसी तरह से धरना प्रदर्शन उपवास करते रहेंगे और गरीबों की मदद भी करते रहेंगे, सामाजिक कार्य भी करते रहेंगे, लोगों के दुख दर्द में भी शामिल होते रहेंगे।
जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ने कहा कि देश में मोदी सरकार की हिटलर शाही बढ़ गई है जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उसे जेल भेज दिया जाता है।
जिला सच्चू उर्फ सच्चन राय ने कहा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया, अडानी और नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार को उजागर किया इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया । जिला सचिव राजकुमार पासवान ने कहा कि हम केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ मरते दम तक लड़ेंगे। जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। परंतु मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रही हैं ।
क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। जिससे मोदी सरकार डर रही है। जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष तिवारी ने कहा आम आदमी पार्टी के लोग न तो डरेंगे न ही झुकेंगे । ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के अन्याय विरुद्ध हम लड़ते रहेंगे ।
अंत में कई गरीबों को जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट द्वारा कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव राजकुमार पासवान, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे जिला सचिव सच्चू उर्फ सच्चन राय ओमप्रकाश प्रजापति, अजय मिश्रा, रमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*