जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद की पहल पर नगर पंचायत चंदौली को नगर पालिका परिषद बनाये जाने का प्रस्ताव, 35 गांव होंगे शामिल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के स्थानीय सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से नगर पंचायत चन्दौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा दिनांक 4 दिसंबर, 2020 को शासन को भेजा गया था । बताते चले कि नगर पंचायत चन्दौली को उच्चीकृत
 
सांसद की पहल पर नगर पंचायत चंदौली को नगर पालिका परिषद बनाये जाने का प्रस्ताव, 35 गांव होंगे शामिल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के स्थानीय सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से नगर पंचायत चन्दौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा दिनांक 4 दिसंबर, 2020 को शासन को भेजा गया था ।

बताते चले कि नगर पंचायत चन्दौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने के प्रस्ताव में आसपास के 35 गांव फुटिया, छितो, मझवार, नवहीं, पड़या, धुरी कोट, जगदीशसराय उर्फ हिनौता, नरसिंह पुर खुर्द, माधोपुर, बिछिया कला, बिछियां खुर्द, केशवपुर, जसुरी, नेगुरा, मसौनी, चकिया, बासुपुर, पुरवा, जसौली, गोबरहा, किशुंदासपुर, बाघव, बर्थरा खुर्द, फगुइयां, खगवल, बसारिकपुर, बसपुरवा, दानुपुर, मधुवन, गोकुलपुर, अमड़ा, कोड़रिया, धूरीकोट, सिरसी, हिनौती को सम्मिलित किया गया है।


कहा जा रहा है कि नगर पालिका बनने पर चन्दौली एवं आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और लोगों को पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, इत्यादि नगरीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*