धूमधाम से मनाया गया प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
पार्टी के लोगों से की अपील
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी
चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित लाठ नंबर दो पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व मंडल महामंत्री शामिल होकर पार्टी की नीतियों व उद्देश्य पर चर्चा की।
इस दौरान प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भोला बिंद ने कहा कि प्रदेश में हिंदू मुस्लिम का ध्रुवीकरण करके अराजकता कायम किया जा रहा है। हमें मुद्दों से भटकाया जा रहा है। महंगाई की मार से आम जनमानस परेशान है। वहीं युवा रोजगार न मिलने से व्यथित हैं। प्रदेश सरकार गरीबों को गरीब और अमीरों को अमीर कर रही है। उसकी कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
अंत में स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोतीलाल बिंद ने कहा कि सत्ता में भागीदारी हिस्सेदारी हम लेकर रहेंगे और आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में सब सीटों पर प्रत्याशी उतार कर किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष तपस्या बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम पासवान, सद्दाम हुसैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश पासवान,विधानसभा अध्यक्ष चकिया रमेश बिंद, शशिप्रभा बिंद, सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष निरहू बिंद, नीरज गोस्वामी, नगर अध्यक्ष बालकरण बिंद, भगवती बिंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*