अंजनी सिंह का दावा, धनबल को परास्त कर समाजवाद कायम करेगी सपा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी दल के लोगों द्वारा तरह-तरह के बयानबाजी की जा रही है । भाजपा के बयानबाजी पर सपा बागी जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह का दावा है कि इस बार जनपद में भाजपा की सरकार होने के बाद भी धनबल को परास्त करने में समाजवादी पार्टी की रणनीति कामयाब रहेगी ।
बताते चलें कि सपा से टिकट ना मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को विजई बनाने के लिए बागी जिला पंचायत सदस्य ने बीजेपी को करारा मात देने के लिए समाजवादी पार्टी के हर जिला पंचायत सदस्यों द्वारा तरह-तरह की रणनीति बनाई जा रही है।
इसी के क्रम में जनपद के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने ललकार के कहा कि जो भाजपा 25 प्लस का दावा कर रही है। वह अपना काम देखना बंद कर दें। क्योंकि अब मात्र 4 दिन में ही उसके सारे सपने चकनाचूर हो जाएंगे और धनबल को परास्त करने के लिए समाजवादियों द्वारा कमर कस ली गई है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवाद को कायम रखने के लिए सपा के सभी सिपाही समाजवादी पार्टी को विजई बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर देंगे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मात्र चार वोटों की बात है। जिसे हमारे दिल में और अपने सम्मान को बरकरार रखने वाले जिला पंचायत सदस्य वोट करने के लिए सदैव तैयार हैं ।
यह सब जान कर ऐसा लगता है कि सभी प्रत्याशियों से मतदाता भी खुलकर बात ना करते हुए आश्वासन पर ही सारा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है । अब देखना है कि यह 3 जुलाई तक बरकरार रहता है । क्या ऐसे ही लोगों को बयानबाजी के दौरान केवल परास्त करने की बात कही जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*