चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली की ओर से आज राजकीय आईटीआई, रेवसां, चन्दौली में कोविड -19 के नियमों का अनुपालन करते हुये रोजगार सृजन के उद्देश्य से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से प्रतिभाग किया, जिसमें सात प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा कुल 138 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
बताया जा रहा है कि इस मेले मे प्रतिभाग कर रही ए-यूनिक टेक्नोलॉजी, स्टार रेनबो, पोखराज हेल्थकेयर प्रा.लि., ऐक्जेंट एक्वा प्रा.लि., एएनएस डाटा टाईपिंग एण्ड साफ्टवेयर सल्यूसन प्रा.लि., कल्याणी जी पावर, सहित अन्य कम्पनियों द्वारा 138 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया।
इस दौरान ट्रेनी/सेल्स-एक्जीक्यूटि/कम्प्यूटर/आदि पदों पर सेलेक्शन किया गया है। इस रोजगार मेले में श्री जेपी यादव, प्रधानचार्य राजकीय आईटीआई ने कहा है कि हमारा उद्देश्य इस रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों को रोज़गार उपलब्ध कराना है, जिससे युवाओं का कौशल के प्रति रूचि बनी रहे।
चन्दौली जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता, आनन्द कुमार श्रीवास्तव फोरमैन इत्यादि ने उपस्थित रह कर मेले के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*