चंदौली जिले के चहनिया इलाके में स्थित मां खंडवारी इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में रविवार को अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का चयन किया गया। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए ट्रायल में जिले के अलग-अलग जगहों के 14 पहलवानों ने भाग लिया बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आगामी 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच आजमगढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने वाली है। यहां से चयनित 12 खिलाड़ी उसी में भाग लेंगे। इस ट्रायल के दौरान चंदौली जिले के ओलंपियन और जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले स्थानीय खिलाड़ी शिवपाल सिंह जी मौजूद रहे।
इस मौके पर उनका विद्यालय परिवार ने स्वागत किया और शिवपाल सिंह ने ही पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रयोगिता प्रारंभ कराई और खिलाड़ियों का सेलेक्शन कराया।
ये पहलवान खेलने जाएंगे
1. 57 किलोग्राम भार वर्ग में सतीश तिवारी
2. 61 किग्रा. में राहुल यादव, 65 किग्रा. में रामनिवास
3. 70 किग्रा. में निखिल यादव
4. 79 किग्रा. में सतपाल राय
5. 55 किग्रा. में मुलायम यादव
6. 60 किग्रा. में प्रदीप कुमार
7. 63 किग्रा. में सागर सिंह
8. 67 किग्रा. में जीत नारायण
9. 72 किग्रा. में आशीष कुमार
10. 82 किग्रा. में सच्चिदानंद सिंह
11. 87 किग्रा. में प्रदीप कुमार यादव
12. 97 किग्रा. में संदेश सिंह
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*