जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओवरलोड के खेल में शामिल हैं 21 जिले व 16 जिलों के ARTO के ख़ासमखास

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने वाले गैंग में 16 जिले के परिवहन अफसर ,सिपाही और दलाल की कड़ी जुड़ी है। जिसमें गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर एक होटल में मिली रजिस्टर डायरी से इन लोगों का नाम मोबाइल नंबर व लेनदेन का सारा कला कारनामा का विवरण बरामद हुआ है। जिसमें 8 एआरटीओ 2 पीटीओ
 
ओवरलोड के खेल में शामिल हैं 21 जिले व 16 जिलों के ARTO के ख़ासमखास

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने वाले गैंग में 16 जिले के परिवहन अफसर ,सिपाही और दलाल की कड़ी जुड़ी है। जिसमें गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर एक होटल में मिली रजिस्टर डायरी से इन लोगों का नाम मोबाइल नंबर व लेनदेन का सारा कला कारनामा का  विवरण  बरामद हुआ है।  जिसमें 8 एआरटीओ 2 पीटीओ  18 सिपाही व दलाल  नामजद हुए है।

पूर्वांचल के 21 जिलों में सक्रिय है ओवरलोड का गैंग शासन को इस मामले की  रिपोर्ट भेजी गई। जानकारी बताते चलें कि होटल मालिक धर्मपाल सिंह व ढाबा संचालक मनीष सिंह से एसटीएफ में पूछताछ की दोनों ने बताया कि उनके नेटवर्क में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व यात्री कर अधिकारी, उनके ड्राइवर व साथ चलने वाले सिपाही व दलाल जुड़े हैं। ओवरलोड ट्रक को पास कराने के लिए लोग हर जिले में अपना रेट तय  करते थे । वसूल किए गए गाड़ियों से अपने कर्मचारियों एवं संबंधित अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने का काम होता था। रुपया देने वाले की गाड़ी नहीं पकड़ी जाती थी। जिन जिलों में एआरटीओ रुपया नहीं लेते थे उन जिलों में कर्मचारी रुपया ले कर ट्रक को पास कर देते थे। इस मामले में एसटीएफ ने केस दर्ज कराते हुए होटल संचालक व ढाबा मालिक समेत आठ लोगों को एसटीएफ ने मुख्य आरोपी बनाया है गैंग से जुड़े हुए एआरटीओ अधिकारी व कर्मचारियों का नाम   दर्ज किया गया है ।

जिसमें  गोरखपुर के एआरटीओ एस पी श्रीवास्तव पीटीओ इरशाद अली ,सिपाही संजय सिंह उर्फ मंटू ,निपेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अवधेश सिंह ,देवरिया के एआरटीओ चतुर्वेदी, शुक्ला ,दीवान , कुशीनगर के एआरटीओ संदीप कुमार पंकज, महाराजगंज आर टी ओ  आर एस भारती ,सिपाही मानसिंह ,मऊ के एआरटीओ अवधेश सिंह, पीटीओ मानवेंद्र सिंह, सिपाही चंद्रजीत , रमेश पटेल, चंद्रपाल यादव और प्राइवेट ड्राइवर कलामू ,आजमगढ़  एआरटीओ संतोष सिंह, सिपाही लल्लन गौड़ , जौनपुर के एआरटीओ के सिपाही अनिल पटेल ,पाठक, पंकज सिंह, अंबेडकरनगर एआरटीओ  केएन सिंह व उनके भतीजे बबलू सिंह के साथी ही बस्ती के एआरटीओ के सिपाही संजय सिंह निपेंद्र सिंह बलिया के एआरटीओ का प्राइवेट ड्राइवर राजेश यादव  संतकबीरनगर के एआरटीओसंदीप चौधरी ,गाजीपुर के एआरटीओ राम सिंह यादव ,प्रयागराज में रहने वाले प्राइवेट व्यक्ति सैफ,फैजल , सोनभद्र के एआरटीओ का सिपाही आशुतोष सिंह ,मिर्जापुर के एआरटीओ का सिपाही विपिन चौधरी ,पिंटू यादव, भदोही के एआरटीओ के सिपाही नगेंद्र सिंह के नाम सम्मिलित हैं और शेष लोगों के ऊपर कार्यवाही कर उनके भी नाम प्रकाश में लाने की कड़ी जुड़ रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*