जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाह रे अफसरः 53 किसानों का अभी तक नहीं सुधरा आधार, बना रहे बहाने

 

चंदौली जिले के विशुनपुरा गांव में सोमवार की शाम को जिलाधिकारी संजीव कुमार ने जन चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। 


आप को  बता दें कि इस बैठक के दौरान पेंशन, एमडीएम, राशन वितरण, मनरेगा, टीकाकरण के बारे में पूछताछ की गयी है । ग्रामीणों का कहना है कि किसान सम्मान निधि पाने वाले 322 किसान हैं जिसमे 53 किसानों का आधार नंबर सही करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। अभी तक सुधार नहीं हो सका। 


जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कृषि अधिकारी को तत्काल डाटा सही करने को कहा। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ संक्रमण से बचाव को शत प्रतिशत लगवाने का आह्वान किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*