जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : हर माह की 9 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त जांच और उपचार

चंदौली हिले में हर 9 तारीख को मनाया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस बुधवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुआ।
 

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

हर माह की 9 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त जांच और उपचार

चंदौली हिले में हर 9 तारीख को मनाया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस बुधवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुआ। इस दिवस पर जिले में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) 962 जांच व अन्य जांचें की गई। इसमें से 120 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गईं।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसी भी अस्पताल में गर्भवती अपना पंजीकरण करा सकती हैं। गर्भवतियों को स्वास्थ्य सुविधाएं केवल शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी दी जा रही है।  इस योजना का लाभ गर्भावस्था से लेकर प्रसव पश्चात जच्चा – बच्चा की सुरक्षा के तहत दी जा रही है । मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से इस दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन हर गर्भवती की पांच जांच - ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया जाता है। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया जाता है।


जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता मनोज कुमार ने बताया कि हर महीने की नौ तारीख को गर्भवती की निःशुल्क एएनसी जांच व नि;शुल्क सुविधा दी जाती है जैसे – मधुमेह का स्तर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड से साथ गर्भवती के खतरे के लक्षण जैसे - गर्भवस्था के दौरान तेज बुखार, त्वचा का पीलापन, हाथ, पैरों व चेहरे पर सूजन, दौरे पड़ना, उच्च रक्तचाप, तेज सरदर्द व धुंधला दिखना, योनि से रक्तश्राव होना इत्यादि। यदि कोई भी जोखिम वाली स्थिति की संभावना हो तो उससे बचने के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। जच्चा व बच्चा की जान को समय रहते बचाया जा सके। उन्होने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) 962 जांच व अन्य जांचें की गई, जिनमें से 120 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई।

Benefit of PM Safe Motherhood Campaign


महिला चिकित्सालय मुगलसराय (डीडीयू) –से कविता (35 वर्ष) ने  बताया कि मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी है,पहला प्रसव मेरा प्राइवेट में हुआ था | उस दौरान हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बार ऐसा कुछ नहीं है, पंचवा महिने की  सारी जांच व दवा नि:शुल्क दी गई,बहुत अच्छी सुविधा है।


महिला चिकित्सालय में माला (24 वर्ष)  ने बताया कि मेरी पहली प्रेग्नेंसी के  तीसरे महीने की जांच कर महिला डॉक्टर ने की,खून की कमी होने के कारण हमें साबुत अनाज, दाल ,चुकंदर और पालक का सेवन करने सलाह दी है। जांच साथ के साथ नि:शुल्क दवाएं भी मिली ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*