ये हैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारे की तारीखें, जनपद में भव्य आयोजन की तैयारी
जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के कार्यों में है यह काम
यह है 5 महीनों तक होने वाली सामूहिक शादियों की तारीख
चंदौली जिले में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह पखवारा का भव्य आयोजन जनपद में मनाये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
इसके बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण एवं उनका सत्यापन का कार्य ब्लाक स्तर पर अविलम्ब सुनिश्चित करवाया जा रहा है, जिससे उक्त तिथियों में मेगा-इवेन्ट के रूप में पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा सके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम का आयोजन मेगा-इवेन्ट के रूप में कराया जाना है।
कार्यक्रम का आयोजन माह नवम्बर व दिसम्बर वर्ष-2023 के माह-जनवरी, फरवरी एवं मार्च में शुभ मुहूर्त की तिथि निम्नवत है.. माह नवम्बर, 2022 में दिनांक 25, 26, 28 एवं 29 को, माह दिसम्बर 2022 में दिनांक 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, एवं 14 को किया जाएगा। अगले साल जनवरी 2023 में दिनांक 15, 18, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28 व 30 को होगा, जबकि फरवरी 2023 में 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 एवं 28 को और मार्च 2023 के महीने में 1, 6, 8, 9, 13 तारीख को सम्पन्न कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*