राजकीय नलकूप पर किसानों ने मोटर के साथ किया जोरदार प्रदर्शन
आप को बता दें कि गेंहू की फसल के लिए इस समय खाद पानी की आवश्यकता है । मारूफपुर में राजकीय नलकूप नम्बर 41 बिगत कई दिनों से जला पड़ा है । आपरेटर व जे ई की लापरवाही से फसल बर्बाद हो रहा है । किसान कई बार राजकीय नलकूप के चक्कर लगा चुके है। किन्तु आपरेटर नदारद रहता है से सब से आजिज आ चुके किसानों ने राजकीय नलकूप पर प्रदर्शन कर चेतावनी दी । किसानों ने कहा कि आपरेटर अजय भारती नलकूप पर आता नही है और किसानों का फोन उठाते नही है । ऐसे में हम किसान कहाँ जाये । मोटर व स्टार्टर जला हुआ है । इसे बनवाने की जरूरत नही समझी गयी । फसल बर्बाद हो रही है। यदि जल्द ही नलकूप नही चलाया गया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में श्याम जी यादव, सारनाथ यादव, सुनील यादव, बिपिन, उपेंद्र, लल्ला, बाली, आनन्द, बीरू, सकलू, सूरज, सोनू, उषा देवी आदि उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*