धान खरीद का सच 9 : आज भी समिति पर धान की रखवाली करने को मजबूर हैं किसान, एक सप्ताह बीत जाने पर भी नहीं खरीदा गया धान
देख लीजिए साहब जी.
'कभी बोरा, तो कभी पल्लेदार..
तो कभी दूसरे तरह के बहाने बनाकर
किसान को परेशान कर रहे हैं धान क्रय केंद्र के प्रभारी
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के बभनियाव एवती ढोंढिया साधन सहकारी समिति के माध्यम से धान विक्री के लिए आज भी किसान समिति पर धान गिराकर विक्रय के लिए सप्ताह भर से अपने धान की रखवाली करते है। यह वाकया का पता तब चला जब बभनियाव सहकारी समिति के दौड़े पर थे सहायक विकास अधिकारी ।
आप को बता दें कि सहकारिता धानापुर के द्वारा जाँचोप्रान्त बभनियाँ /बहेरी धान का क्रय व मिल डिलेवरी सही पाया गया ।वही एवती साधन सहकारी समिति पर किसान रामप्रताप कुशवाहा रैथा व हरिनारायण यादव सुदर्शन आदि ने बताया कि विगत सप्ताह से विक्रय के लिए धान समिति पर लाए है हम लोग परन्तु आज तक खरीद नही हुआ । कई दिनों से हम लोग सहकारी समिति पर धान गिरा कर धान की रखवाली कर रहे हैं जबकि सचिव रविन्द्र शर्मा द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खरीद कर लिया जाता है ।
किसानों ने बताया कि जब हम किसान खरीद करने के लिए कहते है तो बोरा न होने का दुखड़ा गाते हुए निकल लेते है । जब की कागजात में 300 कुन्तल की खरीदारी प्रतिदिन की जा रही है। जो नेट पर दिखाई दे रहा है । जबकि शासन द्वारा 300 कुन्तल धान की खरीद करने का निर्देश प्रतिदिन है। धान विचौलियों का डायरेक्ट मिलों पर भेजा जा रहा है । वही विचौलियों की सेटिंग से अंगूठा लगवा के कागजी खानापूर्ति की जा रही है ।
क्या कहते है अधिकारी..........
इस संदर्भ में सहायक विपणन अधिकारी धानापुर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत किसानों द्वारा मिली है जांचों प्रान्त कार्रवाई की जाएगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*