विधायक सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क, 1 दर्जन गांव का किया भ्रमण, सुनी समस्या
चंदौली जिले के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को विधान सभा क्षेत्र कई गावो में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
विधायक सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क
1 दर्जन गांव का किया भ्रमण
सुनी लोगों की समस्या
चंदौली जिले के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को विधान सभा क्षेत्र कई गावो में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को बताया। विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिये संकल्पित है। भाजपा के सरकार में भ्र्ष्टाचार का कोई स्थान नही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आप को हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भाजपा के कमल का बटन दबा कर अपना और अपने क्षेत्र के साथ इस प्रदेश और देश के निर्माण में योगदान दें।
इस मौके पर मौजूद रहे सम्मानित क्षेत्र ग्राम वासी के लोग प्रमुख अजय सिंह, सन्नी सिंह, मुन्ना नाटे, अनुराग सिंह, अन्नू, आशीष, रघुवंशी, जिला अध्यक्ष राजन सिंह, दरोगा दुबे, अर्जुन सिंह, सूरज यादव, बलिराम मौर्य, अनिल सिंह, विनय सिंह, महेश सिंह, छोटू पासवान, राधेश्याम सिंह, महेश सिंह, बृजेश यादव, अवधेश सिंह, हरिद्वार सिंह, दिनेश चौधरी, महेश यादव इत्यादि सम्मानित लोग सम्मिलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*