जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निष्पक्ष होकर प्रलोभन रहित मतदान करें मतदाता - राकेश रौशन

चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित हरिहर राजमती संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने  आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
 

निष्पक्ष होकर प्रलोभन रहित मतदान करें मतदाता

छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने दिलाई शपथ 

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप)  के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित हरिहर राजमती संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने  आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर राकेश रौशन ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। लोकतंत्र में एक आम मतदाता और देश के राष्ट्रपति के मत का महत्व एक समान होता है। श्री रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है, जो अपने जिले में आगामी 07 मार्च को है। 

Rakesh Roshan is administering oath


उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर अधिक से अधिक मतदान करें। इसके लिए पूरे जनपद में जगह-जगह स्वीप के कार्यक्रम करके मतदाताओं को जागरूक करने और अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। 


रौशन ने बताया कि चन्दौली जिला प्रशासन मा. जिलाधिकारी संजीव सिंह की देखरेख में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए हर स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर सक्रिय कर दी गई हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*