जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा से टिकट मिलते ही मनोज के समर्थक मनाने लगे खुशी, ऐसा दिखा माहौल

सैयदराजा के राजनीतिक को लेकर लिखी जा रही है, ताकि पढ़ी आए और सनद भी रहे कि किस तरह समाजवाद ने समाज के प्रति समर्पण, संघर्ष को सलाम किया। 
 

सैयदराजा से टिकट मिलते ही मनोज के समर्थक मनाने लगे खुशी

सैयदराजा में ऐसा दिखा माहौल
 

चंदौली जिले का सैयदराजा एक बार फिर इतिहास दोहराने जा रहा है। हालांकि इसकी इबारतें अभी लिखी जानी है, लेकिन आवाम में मची कोलाहल ने शब्दों को बैचेन कर दिया है। अब इंतजार है कि तो उस तारीख का, जब ये कोलाहल परिचर्चा से परिणाम में बदल जाए और उसे शब्दों में पिरोकर दर्ज करने की कार्यवाही मुकम्मल हो। 


जी हां! यह सबकुछ सैयदराजा के राजनीतिक को लेकर लिखी जा रही है, ताकि पढ़ी आए और सनद भी रहे कि किस तरह समाजवाद ने समाज के प्रति समर्पण, संघर्ष को सलाम किया और जनता के एक प्रतिनिधि को जनप्रतिनिधित्व का अवसर दिया।


सैयदराजा विधानसभा के उन मतदाताओं व आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन उस वक्त मंगलकारी हो उठा, जब सैयदराजा के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू का नाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में दर्ज किया गया। 

manoj


सूची के प्रकाशन व उसे सोशल मीडिया में आते ही सैयदराजा विधानसभा के चप्पे-चप्पे में खुशियों की लहर दौड़ गयी। खासकर गरीब ग्रामीणों के मोहल्ले, दलितों की झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत लोगों के चेहरे की रौनक से जगमग हो उठा था। ऐसा लग रहा था मानो अघोषित रूप से पूरा का पूरा इलाका होली व दीवाली जैसा जश्न बना रहा है। बसंत में फागुन का प्रभाव दिख रहा था। 


कुछ लोगों ने इस उत्साह को मतदान तिथि तक बनाए रखने के संकल्प भी लिए। इन लोगों को समाजवादी पार्टी व मनोज सिंह डब्लू का समर्थक कहा जाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। उत्सव मनाना और उत्साहित होना लाजिमी भी था, क्योंकि सैयदराजा विधानसभा से टिकट की घोषणा का इंतजार को लम्बा हुआ। मनोज समर्थकों, परिजनों व समाजवादी पार्टी में आस्था रखने के साथ यह अवसर उन लोगों के पर्व जैसा रहा, जो मनोज सिंह डब्लू को अपना बेटा-भाई और परिवार मानते हैं। 


फिलहाल सैयदराजा विधानसभा के लोग खुशियां मना रहे हैं। साथ ही मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रबंधन को संभालने वाले लोग अब ज्यादा गंभीर और जिम्मेदार की भूमिका में नजर आए, जिन्हें अब सैयदराजा के रण को अपने चिर प्रतिद्वंदी को शिकस्त देकर जीत हासिल करना है, जो उनका लक्ष्य है और बेहद चुनौतीपूर्ण भी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*