टिकट मिलते ही सूर्यमुनी बोले- नहीं बचेगी बसपा की जमानत, सर्वाधिक वोटों से सकलडीहा में जीतेगी भाजपा
सर्वाधिक वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं सूर्यमुनी तिवारी
बता रहे हैं कैसे एक साथ सारे लोग करेंगे चुनाव प्रचार
चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा से दूसरी बार सूर्यमुनी तिवारी भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं सूर्यमुनी तिवारी अबकी बार अपनी जीत के प्रति अधिक आश्वस्त दिख रहे हैं।
सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि इस बार सकलडीहा विधानसभा में भाजपा के उपर सीट न जीतने का लगा दाग खत्म हो जाएगा और अबकी बार भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी, क्योंकि इस इलाके के लोग अब तक दूसरे दलों को मौका देकर निराश हो चुके हैं। भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा का विधायक इस विधानसभा में बेहतर काम कर सकता है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सकलडीहा विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में मौका दिए जाने पर सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के लिए और उनके उपर भरोसा किए जाने के लिए वह पार्टी के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं और अबकी बार पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की उम्मीद करेंगे।
सकलडीहा विधानसभा में इस बार भाजपा को सभी समाज के लोगों का साथ मिल रहा है। मेरे द्वारा चुनाव हारने के बाद लगातार 5 वर्षों तक लोगों की सेवा की गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक मौका और देने की कोशिश की है। अब सब कुछ जनता के हाथ में है। इस बार भाजपा का ही परचम लहराने की बात कह रही है।
नहीं बचेगी बसपा की जमानत
सूर्यमुनी तिवारी ने बसपा के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में न ही सरकार बननी है और न ही यहाँ बसपा प्रत्याशी जीतने वाला है। रिजल्ट वाले दिन देख लीजिएगा अबकी बार इनकी जमानत जब्त हो जाएगी। जिस दलित वोट बैंक के दम पर वह ताल ठोंक रहे हैं, वह भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर भाजपा के साथ जाने का मन बना चुका है। रही बात ब्राह्मण व अन्य मतदाताओं की तो..यह परिणाम के दिन पता चलेगा कि किसके साथ कौन गया है। बसपा प्रत्याशी जीत का सपना छोड़कर जमानत बचाने पर ध्यान दें।
अब सारे दावेदार एक साथ
अन्य लोगों के टिकट मांगने की बात पर कहा कि संवैधानिक लोकतंत्र में सभी लोगों को टिकट मांगने का अधिकार है। लेकिन पहले से ही हम लोगों में निर्धारित था कि जिस किसी को टिकट मिलेगा, सभी लोग उनकी मदद करेंगे। इसलिए टिकट को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और ना ही किसी प्रकार का मतभेद होगा। अब सभी लोग भाजपा को यह सीट जितवाने के लिए आगे बढ़ेंगे और उसके लिए एकमंच से प्रचार प्रसार किया करेंगे। इस बार चंदौली जिले की सारी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा जीत का अंतर सकलडीहा विधानसभा में देखने को मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*