जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो प्रत्याशियों ने किए नामांकन, 21 ने लिये नामांकन फार्म/ट्रेजरी चालान

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन राजनैतिक / गैर राजनैतिक दलो द्वारा 02 नामांकन पत्र जमा किये गए तथा कुल 21 नामांकन पत्र/चालान लिए गए।
 

दो प्रत्याशियों ने किए नामांकन

21 ने लिये नामांकन फार्म/ट्रेजरी चालान

चंदौली जिले में आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन राजनैतिक / गैर राजनैतिक दलो द्वारा 02 नामांकन पत्र जमा किये गए तथा कुल 21 नामांकन पत्र/चालान लिए गए।

जो इस प्रकार है ------------


380- विधानसभा मुगलसराय  


 निर्वाचन क्षेत्र से 07 चालान फार्म लिये गए। जिसमें

डॉ प्रकाश कुमार-क्रांतिकारी दल आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक
राधेश्याम विंद-निर्दल
राकेश कुमार मौर्य-निर्दल
छब्बू पटेल-कांग्रेस
दुर्गेश कुमार-निर्दल
संतोष कुमार गुप्ता-निर्दल
मुहम्मद शाजिद-आम आदमी पार्टी।

nomination by samajwadi party
381- विधानसभा सकलडीहा


 निर्वाचन क्षेत्र से एक (1) नामांकन सपा से प्रभुनारायण सिंह यादव ने चार(4) सेटों में नामांकन दाखिल किया। यहां 06 नामांकन फार्म प्रत्याशियों द्वारा भी लिए गये-

शमीम राईन-बहुजन मुक्ति पार्टी
प्रवीन कुमार श्रीवास्तव-निर्दल
सूर्यमुनी तिवारी-भारतीय जनता पार्टी
देवेन्द्र प्रताप सिंह-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
हरिद्वार यादव-निर्दल
चंदा देवी-जन अधिकार पार्टी।


382- विधानसभा सैयदराजा-


चार (4) नामांकन फार्म-

विमला देवी-कांग्रेस पार्टी
नीलू सिंह-निर्दल
मनोज कुमार-समाजवादी पार्टी
रामललित सिंह-जन अधिकार पार्टी।

 SP candidate Jitendra filed nomination
381- विधानसभा चकिया-


एक (01) नामांकन किया गया जितेन्द्र कुमार-समाजवादी पार्टी 04 नामांकन फार्म लिए गए-


 उषा जीपी राम-रिपब्लिकन प्रेसीडियम पार्टी ऑफ इंडिया
सुभाष-जन अधिकार पार्टी
उर्मिला सोनकर-निर्दल
रामकिशुन-सर्वजन सनातन पार्टी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*