जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंपोजिट विद्यालय अदसड़ में मतदाता जागरुकता अभियान के लिए कार्यक्रम, दी गई यह जानकारी

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज कंपोजिट विद्यालय अदसड़ में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 

कंपोजिट विद्यालय अदसड़

मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम 

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज कंपोजिट विद्यालय अदसड़ में एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली के एडमिन सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह एवं को एडमिन अरविंद कुमार सिंह द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


इस कार्यक्रम विद्यालय के अध्यापक अध्यापक, गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, नये मतदाता एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे।  आयोग के थीम ' चुनावों का समावेशी, सुगम और सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर'  पर विशेष व्याख्यान सचिन कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं कोरोना से पीड़ित मतदाताओं को आयोग  द्वारा घर पर ही मतदान कार्यक्रम की जानकारी, 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण  करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने आदि सहित 7 मार्च  को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए शपथ दिलाया गया। 

Voter Awareness Campaign Program


इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, राजन राय, सतीश कुमार, अनिल श्रीमती आलेश, श्रीमती अंजनि, प्रेमा देवी, नीतू, चाँदमुनि, कश्मीरा देवी, तेतरा देवी, उषा यादव, जमुनी देवी आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*