ठिठुरन भरी रात के अंधेरे में एक महिला कर रही हैं ऐसा अनूठा कार्य, जानकर आप भी कहेंगे वाह वाह
चंदौली जिले में ठिठुरन भरी रात में जहां प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरू है वही राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए रात में भी महिला स्वीप आइकन डॉक्टर सरिता मौर्या का भी अंगूठा पहल चल रहा है।
चंदौली जिले में ठिठुरन भरी रात में जहां प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरू है वही राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए रात में भी महिला स्वीप आइकन डॉक्टर सरिता मौर्या का भी अंगूठा पहल चल रहा है।
पहली बार रात में जन-संपर्क किसी प्रत्याशी, विधायक, मंत्री के द्वारा वोट लेने के लिए नहीं बल्कि महिला स्वीप आईकान डॉ सरिता मौर्य के द्वारा जनपद चंदौली के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है । जनपद में शत् प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए डॉ सरिता मौर्य ने बीती रात चहनिया ब्लाक के मथेला गांव में लोगों से संपर्क कर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अनूठा पहल शुरू किया है।
डॉ सरिता मौर्य के द्वारा यह बहुत ही अनोखी और मतदान के लिए सराहनीय पहल है। लोगों को बीच में पहुंचकर महिला स्वीप आइकन ने एक एक वोट की कीमत बताते हुए उनके बच्चों के भविष्य का हवाला एवं धार्मिक मान्यताओं की कसम दिलाकर वोट देने एवं दिलाने के लिए जागरूक कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*