जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब और कैसे जलेगा अलाव, राह देख रही जनता और लापरवाह बने हैं अफसर

चंदौली जिले में अलाव जलाने की चर्चा तो कई दिनों पहले शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक कई स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
 

कब और कैसे जलेगा अलाव

राह देख रही जनता और लापरवाह बने हैं अफसर

नगरपालिका को नहीं मिल रहे ठेकेदार

तहसीलों में अलाव जलाने का काम धीमा
 

चंदौली जिले में अलाव जलाने की चर्चा तो कई दिनों पहले शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक कई स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। लगातार बदल रहे मौसम में गिर रहे तापमान के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिला व तहसील प्रशासन इस पर गंभीर नहीं है।

ऐसी चर्चा है कि तापमान धीरे-धीरे 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रहा है, जिले की तहसीलों और नगर पंचायतों के साथ-साथ नगर पालिका के द्वारा अलाव जलाने का कार्य करवाया जाता है, लेकिन कई स्थानों पर यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

जिले के सबसे बड़े कस्बे मुगलसराय इलाके की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका को पिछले भुगतान ना होने की वजह से नए ठेकेदार ही नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए टेंडर जारी होने के बावजूद अलाव की लकड़ी जलाने के लिए कोई ठेकेदार आगे नहीं आ रहा है और नगरपालिका को लकड़ी की आपूर्ति करने का टेंडर लेने से हिचकिचा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि पिछले 2 साल से अलाव के लिए सप्लाई की गई लकड़ी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इसलिए नगर पालिका को इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Alao

मुगलसराय के गल्लामंडी चौराहा, कसाब महाल चौराहा, काली महाल चौराहा, जीटी रोड काली मंदिर के समीप, चकिया तिराहा, आलू मिल के समीप, सकलडीहा तिराहा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया समेत विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी। इसके चलते राहगीरों से लेकर मजदूरों, यात्रियों व अन्य लोगों को ठंड के मौसम में काफी राहत मिलती थी। 

 हालांकि इस बारे में जब नगर पालिका के चेयरमैन संतोष खरवार से मीडिया के लोगों ने बातचीत की तो उनका कहना था कि टेंडर निकाल दिया गया है और इस पर आगे की कार्यवाही भी की जा रही है। जल्द से जल्द मुगलसराय इलाके में अलाव जलना शुरू हो जाएगा।

 वहीं चकिया तहसील में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के प्रयास से अलाव जलाने का कार्य शुरू करने की बात कही गई है। उन्होंने चकिया नगर पंचायत के कई चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने का कार्यक्रम शुरू करने का आदेश दे रखा है। इसके साथ ही साथ चंदौली जनपद की सदर तहसील व सकलडीहा तहसील के साथ-साथ मुगलसराय के तहसील के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में भी लोग अलाव जलाने के कार्य को शुरू करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कभी ना कभी जिला प्रशासन को इसकी भी याद आएगी और अलाव जलाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

बदलते मौसम के साथ हर दिन तापमान गिर रहा है। रात में शहर में तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। वहीं ठंड हवाओं के थपेड़े रात में लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा दे रहे हैं। इसके बावजूद नगर में अब तक नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सड़क किनारे अलाव नहीं जलाये जाने से यात्रियों समेत अन्य लोगों को सर्द हवाओं के बीच रात गुजारनी पड़ रही है। इसके अलावा गिरते तापमान से पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है।

नगर पालिका की ओर से हर वर्ष ठंड के मौसम में अब तक नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा दिया जाता था। पालिका प्रशासन की ओर से नगर में पचास से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी। इमसें शहर के प्रमुख चौराहो से लेकर अन्य स्थान शामिल होते थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*