शहाबगंज में अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा, हर चौराहे व कस्बा में झंडा लगाओ अभियान की भी शुरुआत
शहाबगंज में अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा
हर चौराहे व कस्बा में झंडा लगाओ अभियान की भी शुरुआत
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड. ने बूधवार को क्षेत्र में अम्बेडकर जन सन्देश यात्रा निकाला। इसके साथ ही हर चौराहे व कस्बा में झंडा लगाओ अभियान की भी शुरुआत की गई।
जन सन्देश यात्रा नवही से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यात्रा नवहीं से होते हुए कांटा, बिशनपुरा,तियरा, शहाबगंज, इलिया, चकिया, शिकारगंज, सिकंदरपुर, होते हुए वापस चकिया पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई।
शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का स्वागत किया। उनके साथ दर्जनों गाड़िया झंडा लगा कर चल रही थी।इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर मिक्कू प्रधान,अतीक अहमद, मुस्ताक अहमद डब्लू,पंकज दुबे, राजनाथ, राजेश पटेल, संतोष प्रधान ,बिरेंद्र यादव, दुलारे, प्रेम नारायण,कमला,मदन, अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*