एक बार फिर छुट्टी के दिन बजने लगा बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन, मचा हड़कंप
बजने लगा बैंक ऑफ बड़ौदा का आपातकालीन सायरन
सायरन बजने की घटना कस्बा वासियों के लिए चर्चा का विषय
चंदौली जिले में एक बार फिर बैंक ऑफ बड़ौदा का आपातकालीन सायरन बजना कस्बावासियों के लिए मुसीबत बन गया। अचानक मंगलवार को सायंकाल बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन बजने लगा, जिससे लोगों में कौतूहल मच गया। लगभग आधे घंटे तक सायरन बजता रहा और लोग सायरन बजने का कारण जानने की उत्सुकता में लगे रहे।
इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बैंककर्मी पहुंचकर जब बैंक को खोल कर सायरन को डिस्कनेक्ट किये तब जाकर सायरन बंद हुआ, तब जाकर कहीं लोगों की जान में जान आई।
बताते चलें कि सकलडीहा कस्बा का बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन दूसरी बार छुट्टी के दिन ही बजा है, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सायंकाल अचानक आपातकालीन बैंक का सायरन बजने से अनहोनी की घटना को लेकर सभी लोग परेशान हो गए। लेकिन बैंक खुलने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोगों के जान में जान आई।
लोगों का मानना है कि किसी टेक्निकल फाल्ट या चूहे से शार्ट सर्किट के कारण सायरन बजने लगता है।
कुछ दिन पहले भी रविवार को छुट्टी के दिन भी अचानक सायरन बजने लगा था। बैंक कर्मियों के आने के बाद डिस्कनेक्ट किया गया तो सायरन बंद हुआ।
अक्सर सायरन बजने की घटना कस्बा वासियों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। लोग कहने लगे कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 'शेर आया' वाली कहानी जैसा होगा। जब किसी असली घटना पर सायरन बजेगा तो लोग उससे कन्नी काट लेंगे। इसीलिए बैंक के लोगों को समय रहते इस तरह की समस्या को दूर कर लेना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*