जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राम नाम सत्य है सत्य बोलो मुक्ति है : व्यास पंडित राधारमण पांडेय

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा वाचक व्यास पंडित राधारमण पांडेय ने कहा कि राम नाम सत्य है सत्य बोलो मुक्ति है।
 

 बरहुआ गांव में भागवत कथा का आयोजन 

व्यास पंडित राधारमण पांडेय ने सुनाया कथा 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा वाचक व्यास पंडित राधारमण पांडेय ने कहा कि राम नाम सत्य है सत्य बोलो मुक्ति है। जिंदगी में और जिंदगी के बाद भी केवल राम नाम ही सत्य है बाकी सब व्यर्थ है। जो जन्मा है उसका मृत्यु निश्चित है।


  उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित महान तपस्वी को भी काल का कोप भजन बनना पड़ा। उनकी एक भूल के कारण कलयुग का प्रादुर्भाव हुआ। अंत में ऋषि पुत्र के श्राप के चलते राजा परीक्षित की मौत तक्षक नाग के डंसने से हो गयी। अर्थात व्यक्ति चाहे संत, महात्मा, तपस्वी या सामान्यजन क्यों न हो संसार में जन्म लिए सबकी मौत निश्चित है। उसी प्रकार मुक्ति का मार्ग भी सिर्फ राम का नाम है। जीवन में और जीवन के बाद भी राम नाम ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।

Bhagwat Katha organized


  कथावाचक व्यास पंडित राधारमण पांडेय ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा एक सामान्य मनुष्य थे। जबकि श्री कृष्ण ईश्वर के अवतार थे ऐसे दो विपरीत स्थिति, स्वभाव और बेमेल का दोस्ती कैसे संभव था। लेकिन ईश्वर रहते हुए भी श्री कृष्ण ने दरिद्र ब्राह्मण सुदामा को अपना मित्र बनाया और मित्रता के अपने सभी फर्ज को पूरा किया। भगवान रहते हुए भी श्री कृष्ण ने मित्रता के संदेश को जिस तरह से समाज में दर्शाया है। उनके दिखाए गए मार्ग को अगर मानव समाज अपना ले तो समाज की सारी विकृतियां गरीब, अमीर ऊंच-नीच का भेदभाव स्वत: समाप्त हो जायेगा। और मानव जीवन में चारों तरफ खुशहाली ही खुशहाली देखने को मिलेगी। 


इस कथा के दौरान राजेंद्र सिंह मौर्य, पन्ना दुबे, श्रीकांत सिंह, शिवनारायण मौर्य, रमाकांत, निखिल कुमार, नितेश कुमार, चंद्रकला, मालती देवी, आरती देवी, मुन्नी देवी, सपना कुमारी, निधि कुमारी, नेहा, सुमन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*