जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग

 

चंदौली के पत्रकार कार्तिक पांडेय एवं रोहित तिवारी पर हुए मुकदमे की भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने किया कड़ी निंदा की है । 

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा सत्ता पक्ष के चकिया विधायक एवं उनके समर्थकों के तहरीर पर स्थानीय चकिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विधायक से संबंधित एक खबर पर सोशल मीडिया पर बड़े भद्दे कमेंट्स आ रहे थे। बस इसी बात से नाराज होकर यह कार्रवाई की गयी है।

कहा जा रहा है कि चूंकि यह मामला भाजपा के एक विधायक से जुड़ा हुआ है, इसलिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से प्रकरण में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुए उच्च पुलिस अधिकारियों से जांच करा कर पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की है।    

        

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन चंदौली जिला अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप पत्रकार के इस प्रकरण की जांच करके सारी रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि पत्रकार की मदद की जा सके और मामले को शासन तक पहुंचाया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*