चंदौली जिले को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन चंदौली किसानों की समस्याओं से भरा पड़ा है। किसान मांग करते रहे लेकिन संबंधित विभाग के कई नहरों और माइनरों की सफाई नहीं करवाई गयी । बहरहाल सकलडीहा क्षेत्र के किसानों की शिकायत को विधान सभा प्रभारी और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने जाया नहीं जाने दिया। खुद जेसीबी मंगवाई और मौके पर मौजूद रहकर अमिलाई-ओरवा माइनर की सफाई करवाई। भाजपा नेता के इस प्रयास की किसानों ने खूब सराहना भी की।
बताते चलें कि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की शिकायत थी कि क्षेत्र की कई माइनर झाड़-झंखाड़ से पट गई हैं। इससे पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। विभाग की पहल का इंतजार किए बगैर सूर्यमुनी तिवारी ने जेसीबी मंगवाई और माइनर की सफाई शुरू करवा दी।
https://www.youtube.com/watch?v=OSLEGpK8qc4
उन्होंने कहा कि मैं किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं। केंद्र और प्रदेश सरकार की भी यही मंशा है कि अन्नदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के घरचित नहर, सेवखर रजवाहा में भी मेरे प्रयास से नहर सफाई का कार्य चल रहा है।
इस मौके पर सर्वेश पाण्डेय , मनोज पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, गोपाल राजभर,मुन्नीलाल मौर्या, रोहित पाण्डेय,पिंटू सिंह,रामलाल राजभर ,पप्पू पाण्डेय ,रिंकू पांडेय, सूरज पांडेय आदि किसान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*