जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बसपा की सोशल इंजीनियरिंग हो रही कारगर, जीत के लिए जोर लगा रहे जयश्याम

विधानसभा सकलडीहा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जय श्याम त्रिपाठी को टिकट देकर जिस सोशल इंजीनियरिंग का काम बसपा ने किया है......
 

बसपा की सोशल इंजीनियरिंग हो रही कारगर

जीत के लिए जोर लगा रहे जयश्याम
 

चंदौली जिले के 381 विधानसभा सकलडीहा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जय श्याम त्रिपाठी को टिकट देकर जिस सोशल इंजीनियरिंग का काम बसपा ने किया है वह कुछ कुछ दिखने लगा है। उनको भरोसा है कि यह कोशिश रंग लाएगी और वह विधायक बनकर अपने लोगों की सेवा करेंगे। 

आज बसपा प्रत्याशी माटी गांव, वसीला, डिग्घि, मटकुट्टा, जलालपुर, नसीरपुर पट्टन, सरेसर,रेवसा,के गांव में जनसंपर्क किये।जहां बहुजन के मूल वोट के साथ साथ ब्राह्मण और अन्य समाज का भी मत उनके साथ खड़ा दिखाई दिया। 

bsp candidate Jay Shyam Tripathi jansampark

बताते चलें कि इस विधानसभा के चुनावी समर में प्रत्येक दल के प्रत्याशी न दिन देख रहे हैं न रात बस कुछ दिख रहा है तो चुनाव का प्रचार प्रसार।प्रातः से ही घर घर गांव गांव जाकर प्रत्येक वोटरों से मिलने का काम अपने समर्थकों के साथ कर रहे हैं।जहां जैसी आवश्यकता दिख रही है । वहां उस तरह का कार्य हो रहा है चौपाल भी लगाया जा रहा है। लोगों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है। उनकी समस्याओं को विधायक बनने  के बाद दूर करने का वादा भी किया जा रहा है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*