..इसीलिए हो रही है चंदौली पुलिस व कप्तान की तारीफ, पूर्व DGP ने लिखा लेटर
टेक्निशियन अपहरण की सनसनीखेज घटना की गुत्थी को सुलझाने जूटे SP
पैसे के लेन देन के विवाद व एक दूसरे को फंसाने की कहानी की खुली पोल
24 घण्टे के अन्दर मामले का खुलासा
चंदौली जिले के टेक्निशियन अपहरण की सनसनीखेज घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए जिस तरह से चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तेजी के साथ साथ कई पक्षों पर जांच पड़ताल शुरू की उससे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इसके कारण ही पुलिस मामले की तह तक जा पहुंची और पैसे के लेन देन के विवाद व एक दूसरे को फंसाने की कहानी की पोल खोल दी। इसके लिए कई लोगों के साथ मिलकर ऐसा नाटक रचा था जिसमें जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू जेल चले जाएं।
बताया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस टीम द्वारा पूरी तन्मयता, पूर्ण सतर्कता से अथक परिश्रम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर मामले का खुलासा करने की कोशिश की गयी, जिसमें पुलिस को मथुरा पुलिस का भरपूर सहयोग मिला। इस सफलता पर पूरी टीम को लगातार बधाईयां-शुभकामनाएं प्राप्त हो रहे हैं।
चंदौली जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ अरविन्द कुमार जैन (पूर्व डीजीपी यूपी/वर्तमान सलाहकार इंडस टावर यूपी-पूर्वी क्षेत्र) द्वारा की गयी है। इस सराहनीय कार्य हेतु पूरे पुलिस टीम की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए बधाई-शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। इसके लिए बाकायदा पत्र लिखकर काम की तारीफ की गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे कार्य व उस पर मिले सपोर्ट से पुलिस का मनोबल व उत्साह बढ़ता है और उसको अधिक ऊंचाईयों पर ले जाता है। चन्दौली पुलिस आप सबके इस उत्साहवर्धन हेतु आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाती है कि हर समय व परिस्थिति में अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण से करती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*