जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 घंटे के रेलवे रूट ब्लॉक करके तेजी से हर दिन हो रहा है ओवर ब्रिज का काम, अगले साल ही चालू होगा पुल

चंदौली जिला मुख्यालय पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज के पिलर को प्रेशर मशीन से रखने के कार्य में कार्यदाई संस्था के इंजीनियर जुट गये है ।

 
रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाला ओवर ब्रिज

चंदौली जिला मुख्यालय पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज के पिलर को प्रेशर मशीन से रखने के कार्य में कार्यदाई संस्था के इंजीनियर जुट गये हैं, जिससे इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि यह रेलवे ओवर ब्रिज जल्द से जल्द चालू हो जाएगा।

 बताते चलें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड के रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले रेलवे के ओवर ब्रिज का अब 90 परसेंट कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है, जिसके साथ ही साथ रेलवे के 2 घंटे के रूट ब्लॉक करने के साथ ही साथ ओवरब्रिज का कार्य को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और जल्द से जल्द खोलने की तैयारी भी सुचारू रूप से की जा सकती है। 


रेलवे के ओवरब्रिज के काम को जल्द से जल्द पूर्ण कर जनता के लिए समर्पित किया जाना है, ताकि सरकार व सत्तापक्ष के नेताओं की और अधिक किरकिरी न हो सके।

कहा जा रहा है कि कार्यदाई संस्था सेतु निर्माण निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा टेक्नीशियन लगातार इस पुल को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, ताकि तय समय सीमा में काम हो सके। कार्यदायी संस्था को इस पुल को 25 दिसंबर तक हर हालत में कंप्लीट कर देने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बाद उसका लोकार्पण किया जाएगा।


अब देखना है कि भाजपा के नेता इस पुल को कितना जल्द जनता को समर्पित कराने की पहल करते हैं। वैसे अभी इस मामले में कोई भी सरकारी पुष्टि नहीं की जा रही है कि इस पुल को इसी साल या अगले साल जनता के लिए खोला जाएगा। पर काम के तरीके व रफ्तार से तो यही लगता है कि अगले साल में ही यह पुल जनता को आने जाने के लिए समर्पित किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*